Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरViolent Clash Over Drainage Issues in Khutar Panchayat Head s Assault

जेसीबी मशीन से तालाब की सफाई कराने पर प्रधानपति को पीटा, तहरीर

खुटार में ग्राम पंचायत नवदिया ओरीलाल के प्रधानपति रनधीर कुमार पर कुछ लोगों ने हमला किया। उन्होंने पुलिस में तहरीर दी और बताया कि गांव में गंदा पानी बहने से समस्या हो रही थी। सफाई अभियान के दौरान विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 18 Oct 2024 10:59 PM
share Share

खुटार। ग्राम पंचायत नवदिया ओरीलाल के प्रधानपति रनधीर कुमार को कुछ लोगों ने पीट दिया। प्रधानपति ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा लिखने की मांग की। प्रधानपति ने पुलिस को बताया कि वह जाति से हरिजन है। उसकी ग्राम पंचायत में कई घरों का गंदा पानी गांव के मेन चौराहे से होकर रोजगार सेवक के मकान तक भरता था। जिससे गांव में गंदगी होने की वजह से बच्चों के साथ ही लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी। साथ ही बीमारी का खतरा भी था। 14 अक्टूबर को खुटार थाने में समाधान दिवस पर एसडीएम को अवगत कराने के बाद राजस्व विभाग, पंचायत विभाग और पुलिस टीम को गठित किया गया था। 17 अक्टूबर को समस्या का निस्तारण के लिए गठित टीम गांव गई थी। इसके बाद जेसीबी मशीन मौके पर मंगवाकर तालाब की सफाई व्यवस्था कराई जा रही थी। आरोप है कि गांव के ही 10- 12 लोग आये और गाली गलौज करने लगे और सफाई अभियान बंद कराकर धमकी दी और लाठी डंडों से पिटाई कर दी। बचाने आये गांव के ही रामबहादुर, केसरी नन्दन, जगदीश प्रसाद को भी उक्त लोगों ने जातिसूचक गाली गलौज की। विरोध करने पर पिटाई की। जिससे पिटाई से सभी के शरीर में गुम चोटें आई है। उक्त लोग काफी दबंग किस्म के है। प्रधानपति रनधीर कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि नवदिया ओरीलाल में पानी निकास को लेकर पुलिस टीम व राजस्व टीम में नायब तहसीलदार अमित कुमार , हल्का लेखपाल अतुलेंद्र कुमार मौके पर गए थे, जहां पर पानी निकास को लेकर विवाद था। वहां पर पहले ही राजस्व संबंधी मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन चल रहा था। जिस पर जांच कर टीम वापस चली आई थी। प्रधान पति की तहरीर की जांच कराई जा रही है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें