Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsViolent Clash Over Axe Dispute in Mishripur Village Seven Arrested

कुलहाड़ी वापस न देने पर दो पक्षों में मारपीट, सात लोग गिरफ्तार

Shahjahnpur News - ददरौल। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर में कुल्हाड़ी वापस न देने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 20 Jan 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on

ददरौल।

थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर में कुल्हाड़ी वापस न देने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से मारपीट कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर निवासी अकबर अली की कुल्हाड़ी मल्लू पक्ष के लोगों ने ले ली थी। इसे वापस मांगने पर देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज के बाद जमकर लाठी डंडे चले। सरेराह मारपीट से वहां मजमा लग गया। सूचना पर एस आई प्रदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। पुलिस ने सख्ती से मारपीट कर रहे लोगों को शांत कराया। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मौके से एक पक्ष के अकबर अली, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इमरान तथा दूसरे पक्ष के मल्लू, मोहम्मद यामीन, इस्लाम समस्त निवासी गांव मिश्रीपुर थाना रामचंद्र मिशन को गिरफतार कर थाना लाया गया। सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें