बियर खरीदने गए ग्राहक को सेल्समैन के साथियों ने दौड़ाकर पीटा
Shahjahnpur News - बरेली के हाफिजगंज निवासी अजय वर्मा और उनके साथी सीतापुर से घर लौटते समय रात 10 बजे रौसर कोठी में बियर की दुकान पर गए। सेल्समैन से बियर देने को लेकर विवाद हुआ, जिससे मारपीट हुई। इस घटना में कई लोग घायल...
ददरौल, संवाददाता। जनपद बरेली के कस्बा व थाना हाफिजगंज निवासी अजय वर्मा 16 जनवरी को सीतापुर से अपने साथी श्रीपाल, सुमित, पंकज व प्रदीप समस्त निवासी कस्बा व थाना हाफिजगंज के साथ सीतापुर से अपने घर कर से वापस जा रहे थे। जिला शाहजहांपुर के आरसी मिशन थाना क्षेत्र के रौसर कोठी में रात 10 बजे बियर की दुकान पर रूक श्रीपाल बियर लेने गए। आरोप है कि सेल्समैन ने बियर देने से मना कर दिया। इसी को लेकर हुए विवाद के बाद सेल्समेन के साथ बैठे लोगों ने सभी के साथ मारपीट की। मारपीट में सोने की चैन टूट कर वहीं गिर गई। मोबाइल टूट गए। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। विशाल तथा विकास निवासी गांव रौसर कोठी, मोहित, अमित निवासी गांव चक परमाली, प्रिंस निवासी गांव दानपुर थाना बेहटा गोकुल जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया। घायलों का मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।