थाथाने में हंगामा काट रहे लोगों का वीडियो बनाने पर मारपीट
Shahjahnpur News - गांव सौफरी में विमलेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार रात थाने के बाहर कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। वीडियो बनाते समय आनंद पटेल ने उनके साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने...
खुटार। गांव सौफरी में रहने वाले विमलेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे के करीब कुछ लोग थाने में भीड़ लगाए खड़े थे। उनके साथी चंदन कोहली वहां पर पहुंच गया और वह अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। विमलेश ने आरोप लगाया कि वीडियो बनाने के दौरान भीड़ में मौजूद आनंद पटेल निवासी सौफरी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। चंदन ने जब इसकी सूचना थाने पहुंच कर मामले की जानकारी की। इसी दौरान आनंद पटेल ने अपने 20-25 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। विमलेश गुप्ता ने बताया कि थाना गेट के अंदर मारपीट किए जाने की वजह से उसकी आंख में काफी चोट आई। पुलिस कर्मियों ने मामले को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित विमलेश गुप्ता ने मामले की तहरीर थाने पर दी। पुलिस ने विमलेश गुप्ता की तहरीर के आधार पर आरोपी आनंद पटेल को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।