मामूली विवाद में मारपीट, कई घायल
Shahjahnpur News - गांव सूरजपुर में मंगलवार सुबह 10 बजे मामूली विवाद के पीछे मारपीट हो गई। जिसमें कई व्यक्ति घायल हो गया, एक की हालत खराब है।

जैतीपुर, संवाददाता। गांव सूरजपुर में मंगलवार सुबह 10 बजे मामूली विवाद के पीछे मारपीट हो गई। जिसमें कई व्यक्ति घायल हो गया, एक की हालत अधिक खराब है। सूरजपुर के नेत्रपाल की बेटी शिवानी ने बताया कि मंगलवार सुबह परिवार सहित खेत पर गेहूं की फसल काट रही थी। प्यास लगने पर भाई विपिन डबलू बाइक द्वारा पानी लेने गए। मोटरसाइकिल महेश के खेत में खड़ी कर दी। इसी को लेकर महेश, रमेश, दिनेश गाली गलौज करने लगे। गालियां देने पर पिता नेत्रपाल ने विरोध जताया तो सभी ने लाठी डंडों से मारा पीटा, सिर फट गया, गंभीर चोटें आई। बचाने पर उसके एवं भाई विपिन, डबलू के साथ भी मारपीट की गई। वहीं दूसरे पक्ष के महेश ने बताया कि सोमवार को उसने ट्रैक्टर नेत्रपाल के खेत से निकाल दिया था। इसी को लेकर नेत्रपाल ने गाली गलौज किया। आज उसने अपनी बाइक मेरे खेत में खड़ी कर दी। इसी को लेकर विरोध जताया तो नेत्रपाल उसके बेटे डबलू ने मारा-पीटा। पुलिस सभी घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां उनका इलाज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।