कपसेड़ा गांव के लोगों ने हाइवे किनारे शुरू किया धरना प्रदर्शन
तिलहर में ग्रामीणों ने हाईवे चौड़ीकरण के दौरान तोड़े गए नाले के निर्माण और बैंक खातों से रुपए निकलने की मांग को लेकर धरना शुरू किया। प्रधान सुनीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर...
तिलहर। हाईवे चौड़ीकरण करने के दौरान तोड़े गए नाले का निर्माण कराने एवं बैंक के तमाम ग्राहकों के खातों से रुपए निकल जाने की मांग को लेकर हाईवे किनारे ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर 25 अक्टूबर से भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी। कपसेड़ा गांव की प्रधान सुनीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हाइवे किनारे धरना शुरू कर दिया। प्रधान सुनीता देवी ने बताया कि हाईवे चौड़ीकरण के दौरान उनके गांव के दोनों तरफ बने नाले को तोड़ दिया गया था। उसे समय भी पानी निकास को लेकर समस्या बनी थी तो ग्रामीणों ने कार्य करने वाली संस्था के अधिकारियों से नाला निर्माण कराने की मांग की थी। प्रधान सुनीता ने बताया कि उसे समय अधिकारियों ने हाईवे पूरा होने के बाद नाला निर्माण करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक नाला निर्माण नहीं किया गया।
नाला टूट जाने से गांव में गंदा पानी भरा हुआ है जिससे बीमारी फैलने का डर है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गांव में स्थित बैंक के तमाम ग्राहकों के खातों से अज्ञात लोगों के द्वारा रुपए निकाल दिए गए जिससे ग्रामीण परेशान है। कई बार बैंक अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान वीरेश कुमार शर्मा, अमन मौर्य, राजीव शर्मा, सुनील कुमार, रामबाबू, शिव कुमार, प्रसून कुमार, चंद्रशेखर अवस्थी, विक्रांत प्रताप सिंह, सालिकराम, सियाराम शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।