अतिरिक्त कैश मिलने पर दो टीईटी निलंबित
शाहजहांपुर में विजिलेंस टीम ने सत्याग्रह एक्सप्रेस में छापेमारी की और एक टीईटी से मानक से अधिक कैश प्राप्त किया। दूसरे टीईटी की अधूरी ड्यूटी की जानकारी मिलने पर उसे भी निलंबित कर दिया गया। मुरादाबाद...
शाहजहांपुर। ट्रेनों में चेकिंग के नाम पर यात्रियों से उगाही करके अपनी जेब भरने वाले टीईटी पर विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्यवाई की है। रेलवे की विजिलेंस टीम ने सत्याग्रह एक्सप्रेस में छापा मारा, छापेमारी की जानकारी किसी रेलवे अधिकारी को नहीं लग पाई। विजिलेंस की टीम ने सत्याग्रह एक्सप्रेस छापा मारकर सीतापुर में एक टीईटी से मानक से अधिक कैश प्राप्त किया। वहीं दूसरे टीईटी के बारे में जानकारी की तो पता चला वह सीतापुर न जाकर अधूरी ड्यूटी कर रोजा में ही उतर गया। इधर, विजिलेंस की कार्यवाही से रेलवे के टीईटी हड़कंप मच गया। आनन फानन में अन्य ट्रेनों में टीईटी वेंडरों को तलाशने लगे, और सतर्क हो गए। उधर, विजिलेंस ने छापेमारी की जानकारी होने के बाद मुरादाबाद मंडल के रेलवे अधिकारियों ने दोनों टीईटी को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विजिलेंस टीम की रिपोर्ट सौंपने के बाद रेलवे के अधिकारी विभागीय कार्रवाई करेंगे।
वर्जन::: मुरादाबाद मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि जानकारी हुई थी, दोनों टीईटी को निलंबित किया जा चुका है, विजिलेंस रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।