फर्जी आदेश नामांतरण की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग
एसडीएम तिलहर को एक प्रार्थना पत्र में जगज्योति सिंह ने फर्जी आदेश नामांतरण की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। पीड़ित ने बताया कि उनकी जमीन 2021 में खरीदी गई थी, लेकिन 2015 में कुछ लोगों ने तहसील...
एसडीएम तिलहर को दिए प्रार्थना पत्र में फर्जी आदेश नामांतरण की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई। थाना गढ़िया रंगीन के जगज्योति सिंह ने एसडीएम तिलहर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी जमीन ग्राम जौरापट्टी चिन्ता पर खेड़ा बझेड़ा में है। जिसको 2021 में पीड़ित ने प्रकाश आदि से खरीदा था। उक्त जमीन को ही भरतापुर निवासी कुछ लोगों ने तहसील के अधिकारियों से सांठगांठ करके 2015 में अपने नाम फर्जी आदेश नामांतरण वही में दर्ज करा लिया था। हालांकि तत्कालीन एसडीएम ने उक्त फर्जी आदेश को उस समय निरस्त भी कर दिया था। जिसके बाद फर्जी नामांतरण कराने वाले लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ित ने एसडीएम से गुहार लगाई है कि उक्त प्रकरण की किसी मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाए। साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।