सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत
Shahjahnpur News - बंडा में पुवायां रोड पर भिलाय गांव के पास हादसा हो गया। किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो...
बंडा में पुवायां रोड पर भिलाय गांव के पास हादसा हो गया। किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बंडा के गुनाह खमरिया गांव निवासी चेतराम की उम्र तकरीबन 40 साल थी। वह सब्जी बेचकर गुजर बसर करते थे। बुधवार सुबह चेतराम बाइक से पुवायां मंडी जा रहे थे। जैसे ही वह भिलाय गांव के पास पहुंचे। तभी किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल ले जाने से पहले उनकी मौत हो गई। जानकारी होने पर उनके परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रामलली रोते-रोते बेहाल हो गई। बेटा अमन गुमसुम हो गए। पुलिस ने शव को पीएम भेजा। परिजनों ने बताया कि मृतक की बेटी मंजू की शादी हो चुकी है। बेटे अमन की जिम्मेदारी मां रामलली के कंधों पर आ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।