शिक्षक अधिकारों के लिए शिक्षको का धरना एक मई को
Shahjahnpur News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एक मई को बीएसए कार्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षक अधिकारों के लिए धरना देगा। जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र ने शिक्षकों को एकता और सक्रियता के लिए सचेत किया। यह धरना...

पुरानी पेंशन बहाली व शिक्षक अधिकारों के लिए एक मई को जिला बीएसए कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना कर आवाज बुलंद करेगा। शिक्षक भवन में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, अगर शिक्षक अब भी नहीं जागे और अपनी एकता व शक्ति का प्रदर्शन नहीं किया, तो आने वाले समय में उन्हें बंधुआ मजदूर जैसा व्यवहार सहना पड़ सकता है। उन्होंने संघ पदाधिकारियों को चेतावनी दी कि, कार्यक्रमों में निष्क्रियता और लापरवाही किसी भी हालत में क्षम्य नहीं होगी। जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि, धरना प्रदर्शन किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, बल्कि सभी शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, संख्या बल का प्रदर्शन कर सरकार और विभाग को न्यायोचित मांगें मानने पर विवश किया जाएगा। संघ के जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी ने सभी शिक्षकों से एक मई को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एकजुटता के जरिए ही हम अपने आंदोलन को सफल बना सकते हैं और जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में अरविंद त्रिपाठी, अशोक कुमार, समर खान, शुभम् शुक्ला, अखिलेश कुमार, जुल्फेकार, मुजाहिद हसन खां, विजयकांत शर्मा, रुपेश द्विवेदी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, विनीत भटनागर, सलीम खां सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।