Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsUttar Pradesh Strict Action Against Traffic Violators in Shahjahanpur

यातायात नियमों के उल्लंघन पर 11 वाहन सीज, 70 का चालान

Shahjahnpur News - उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर शाहजहांपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। संयुक्त अभियान में 10 ई रिक्शा और एक मोटरसाइकिल सीज की गई। बिना हेलमेट पेट्रोल लेने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 11 वाहन सीज, 70 का चालान

शाहजहांपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शाहजहांपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरुवार को जनपद में एक संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें एक मोटरसाइकिल सहित 10 ई रिक्शा को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया। वहीं, बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वालों सहित कुल 70 चालान किए गए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। इस अभियान को पीटीओ आरिफ खान और प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। अभियान के दौरान एक मोटर साइकिल पर तीन सवारी बैठाकर बिना ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस के चलने पर मोटरसाइकिल सीज कर दी गई। इसके अलावा बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के चल रहे 10 ई रिक्शा भी जब्त कर पुलिस लाइन में खड़े किए गए। साथ ही, आईटीएमएस सिस्टम के जरिए पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वालों के 15 चालान समेत अन्य उल्लंघनों के लिए कुल 70 चालान काटे गए। प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने कहा कि जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से अपील है कि वे स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। यही एक तरीका है जिससे हम सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति को रोक सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें