Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsUttar Pradesh Deputy CM Brijesh Pathak Urges Swift Treatment for Fever Patients Amid Health Review Meeting

बुखार पीड़ितों के इलाज को तत्परता दिखाएं डाक्टर : डिप्टी सीएम

Shahjahnpur News - यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुखार पीड़ितों के इलाज की तत्परता पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि मलेरिया और डेंगू पीड़ितों के लिए अलग बेड आरक्षित किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 12 Sep 2024 01:45 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बुखार पीड़ितों का तत्परता के साथ इलाज किया जाए। अभियान चला कर बुखार पीड़ितों को चिन्हित किया जाए, उनका रक्त नमूना लेकर जांच कराई जाए। इस दौरान चिन्हित होने पर मलेरिया और डेंगू पीड़ितों के लिए अलग से बेड आरक्षित कर भर्ती किया जाए। बुधवार को डिप्टी सीएम पाठक बनतारा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से एक के बाद एक सवाल करने शुरू किए, जिसके जवाब असंतोषजनक मिलने पर डिप्टी सीएम का मूड ही ऑफ हो गया। मीटिंग महज औपचारिकतावश पूरी हुई, इसके बाद डिप्टी सीएम चले गए। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनतारा का स्थलीय निरीक्षण किया था।

इसके बाद हुई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में डिप्टी सीएम जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा नवजात शिशुओं को अन्नप्रास कराया। मंत्री ने समीक्षा करते हुये कड़े निर्देश दिये कि लोगो को उच्च कोटि की चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि बदलते मौसम में जलजनित बीमारियों से बचाव को सम्पूर्ण प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाये। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि जलजनित बीमारियों से प्रभावित लोगों को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनका उचित इलाज किया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि मरीजों को गांव में ही इलाज मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। गांवों में स्वास्थ्य केन्द्रों पर पानी भरा नहीं होना चाहिए, मेडिकल वेस्ट बाहर न पड़ा हो तथा साफ-सफाई बेहतर रहे।

इस अवसर पर ददरौल विधायक अरविन्द कुमार सिंह, जलालाबाद विधायक हरीप्रकाश वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भइया, संरक्षक विमला बहन, सीडीओ डा. अपराजिता सिंह, एडीएम संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें