Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरUrgent Demand for New Bridge Construction by Shahabad Residents Amidst Water Supply Concerns

पुलिया तोड़ निर्माण कराना भूला विभाग

नहर विभाग ने शाहाबाद रजबहे से निकले रोजा माईनर पर महोलिया गांव के पास नई पुलिया का निर्माण शुरू नहीं किया है। क्षेत्रीय लोगों ने ददरौल विधायक से शिकायत कर जल्द निर्माण की मांग की है। पुलिया न बनने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 17 Nov 2024 06:11 PM
share Share

नहर विभाग ने शाहाबाद रजबहे से निकले रोजा माईनर पर महोलिया गांव के पास करीब एक माह पहले नई पुलिया बनवाने के लिए पुरानी पुलिया को तोड़ दिया गया था। नई पुलिया के निर्माण के लिए नहर विभाग के अधिकारियों ने ददरौल विधायक अरविंद सिंह से भूमि पूजन कराकर शिलान्यास कराया, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। पुलिया का निर्माण न होने से क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को निकलने में परेशानी होती है। क्षेत्रीय लोगों ने अब ददरौल विधायक अरविंद सिंह से शिकायत कर जल्द पुलिया बनवाने की मांग की है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि नहर की सफाई भी नहीं हुई है, गेहूं की बुआई हो चुकी है। कुछ दिनों बाद पानी की अवश्यकता होगी, लेकिन जब सफाई ही नहीं हुई, तब पानी कैसे चल पाएगा। कई मामले को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। नहर विभाग के अधिकारियों की माने तो पुलिया का निर्माण करने वाला ठेकेदार काम छोड़कर बाहर चला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें