22 दिसंबर को दो पालियों में होगी परीक्षा
Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सम्मिलित राज्य एवं प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2024 22 दिसंबर को 16 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान 200 मीटर की परिधि में कोई भी...
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सम्मिलित राज्य एवं प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2024 जनपद के 16 परीक्षा केन्द्रों पर 22 दिसंबर को दो पालियों में प्रथम पाली 9:30 से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2:30 से 4:30 बजें तक सम्पन्न कराई जाएगी। उक्त परीक्षा को सकुशल तथा नकलविहीन कराए जाने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर परिधि में कोई भी फोटो कापी मशीन, साइबर कैफे तथा अन्य डिजिटल उपकरणों से सम्बन्धित दुकानें व प्रतिष्ठान पूर्णया बन्द रहेंगे। परीक्षा के दौरान 200 मीटर की परिधि में किसी भी आनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। साथ ही परीक्षा के दौरान केन्द्रों के आस-पास ध्वनिविस्तारक यन्त्रों का प्रयोग भी नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।