Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरUP Police Recruitment Exam Witnesses Huge Turnout in Shahjahanpur and Surrounding Districts

खूब दौड़ी यूपीपी परीक्षा एक्सप्रेस, 39405 परीक्षार्थी हुए सवार

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान शाहजहांपुर और आसपास के जिलों में भारी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे। 52559 परीक्षार्थियों में से 39405 ने परीक्षा दी और 13154 अनुपस्थित रहे। प्रशासन ने रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 31 Aug 2024 11:31 PM
share Share

परीक्षार्थीगण कृपया ध्यान दें, शाहजहांपुर से हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर जनपदों में परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी के लिए प्लेटफार्म नंबर 1, प्लेटफार्म नंबर 3 पर ही कुछ समय में गाड़ी आने का समय हो गया है। आप लोग समय से प्लेटफार्म पर जाकर ट्रेन में बैठने कर अपना सफर तय करें। यह आवाजें 23 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त को संपन्न हुई, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दरमियान रोजाना 24 घंटे रोडवेज बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के परिसर में गूंजते रहे। यूं कहें कि जनपद में खूब यूपीपी परीक्षा की एक्सप्रेस दौड़ी और इसमें खूब परीक्षार्थी भी सवार हुए और ट्रेनों व बसों में सवार होकर परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रों पर जाकर अपने भविष्य के प्रश्न पत्र हल किए। ऐसा जिला प्रशासन द्वारा पेश किए गए, 5 दिनों की परीक्षा के आंकडे बता रहे हैं,

क्योंकि जनपद में परीक्षा देने के लिए पंजीकृत 52559 परीक्षार्थी थे, जिनकों परीक्षा दिलाने के लिए कम से कम एक परिजन भी आया था, कुल मिलाकर एक से सवा लाख लोगों की भीड़ जमा रही। जिन्होंने बस, ट्रेनों के माध्यम से सफर तय किया। शनिवार को अंतिम दिन पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रशासन ने पेश किए आंकड़ों के मुताबिक पांचों दिन में 52559 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 39405 ने परीक्षा दी और 13154 गैरहाजिर रहे। इसमें उपस्थित प्रतिशत 74.97 व अनुपस्थित प्रतिशत 25.02 रहा। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क स्थापित कर परीक्षार्थियों व परिजनों की मदद की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें