65 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने की नि:शुल्क बस यात्रा
Shahjahnpur News - सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क यात्रा की घोषणा की थी। 22 अगस्त से 1 सितंबर तक रोडवेज और ई-बसों में हजारों परीक्षार्थियों ने नि:शुल्क यात्रा की। इस दौरान 65 हजार...
सरकार द्वारा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में आने जाने वाले परीक्षार्थियों को नि:शुल्क यात्रा कराने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद से 22 अगस्त से 1 सितंबर तक रोडवेज बसों व ई-बसों में परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क यात्रा कराई गयी। बसों से हजारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के लिए नि:शुल्क यात्रा की। 23 अगस्त से 31 अगस्त तक चली, पुलिस परीक्षा के दौरान सुबह शाम दोनों पाली में खूब रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़भाड़ उमड़ी रही। रोडवेज बस स्टैंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक 22 से 31 अगस्त तक रोडवेज बसों से नि:शुल्क यात्रा लगभग 65 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने की। जिसमें 73 लाख 65 हजार 573 रुपये के नि:शुरू टिकट दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।