अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Shahjahnpur News - खुटार में अज्ञात बाइक चालक द्वारा प्रमोद कुमार के पिता राजकुमार को टक्कर मारने की घटना हुई। राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर...
अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज खुटार। क्षेत्र के रौतापुर कलां गांव निवासी प्रमोद कुमार ने तहरीर दी। बताया कि उसके पिता राजकुमार का खुटार पुवायां रोड पर रौतापुर शर्मा फिलिंग स्टेशन के सामने पान पुड़िया का खोखा है। एक बाइक सवार ने पिता को टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उन्हे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। हालत में सुधार नही होने पर पिता को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्रमोद कुमार की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।