होली मिलन के माध्यम से अग्र समाज ने दिया एकता का संदेश
Shahjahnpur News - 1008 महाराजा अग्रसेन समारोह समिति ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें एकता का संदेश दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में बच्चों और बड़ों ने भाग लिया। ठंडाई, चाट-पकौड़ी, गुझिया...

1008 महाराजा अग्रसेन समारोह समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से अग्र समाज ने एकता का संदेश दिया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें समाज के बच्चों और बड़ों ने भी प्रतिभाग किया। लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह में ठंडाई, चाट-पकौड़ी, गुझिया, दही-बड़ा आदि का इंतजाम किया गया था, जिसका सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पहुंचकर अग्र समाज के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अशोक अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अमन गोयल, गोपाल गर्ग, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अमित गर्ग, मनोज अग्रवाल, अशोक गोयनका आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।