कटरा में नहर पटरी पर मिला महिला का शव
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने नहर पटरी पर एक महिला का शव बरामद हुआ। शव की पहचान नहीं हो सकी है। मृतका ने पिंक कलर का कुर्ता और सलवार पहन रखा था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की...

मीरानपुर कटरा। मीरानपुर कटरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने नहर पटरी पर एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सीएचसी के सामने नहर पटरी पर दूसरी तरफ रविवार शाम राहगीरों ने अधेड़ महिला का शव पड़ा देखा। खबर फैलते ही मौके पर भीड़ लग गई। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पिंक कलर का कढ़ा हुआ कुर्ता और सलवार पहने अधेड़ आयु की मृतका ग्रामीण पृष्ठभूमि की लग रही है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ज्योति यादव ने भी पहुंच कर निरीक्षण किया। फाेरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।