Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsUnidentified Body Found in Bareilly ATM Card with Name Anil Kumar Discovered
बरेली मोड़ पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
Shahjahnpur News - बरेली मोड़ पर एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। मृतक के हाथ में 'मधुबाला' नाम लिखा हुआ है। वह नीले रंग की बनियान और ग्रे जींस पहने था। शव की पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:09 AM

चौक कोतवाली इलाके के बरेली मोड़ पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष प्रतीत हो रही है। मृतक के हाथ में मधुबाला नाम लिखा हुआ है। अजीजगंज चौकी प्रभारी इतेश कुमार तोमर ने बताया कि, शनिवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक ने नीले रंग की बनियान और ग्रे रंग की जींस पहने थी। तलाशी के दौरान उसके पास से एक एटीएम बरामद हुआ, जिसमें अनिल कुमार नाम लिखा हुआ था। मृतक के शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।