रंगकर्मी की पत्नी समेत दो लोगों की कोरोना से मौत
कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें रंगकर्मी की पत्नी व 70 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। कर्मचारियों ने शवों को पीपीई किट में कर मारचरी में रखवा...
कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें रंगकर्मी की पत्नी व 70 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। कर्मचारियों ने शवों को पीपीई किट में कर मारचरी में रखवा दिया। सोमवार देररात आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में 121 संक्रमित केस पाए गए। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 1099 हो गई है।
थाना सदर बाजार क्षेत्र की एक कालोनी के रहने वाले रंगकर्मी की पत्नी उम्र तकरीबन 40 साल थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। रविवार को ही उनके पति ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। रिपोर्ट पाजिटिव पाई जाने के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। सोमवार दोपहर उनकी हालत बिगड़ी और सांसें टूट गईं। दूसरी ओर शहर के ही रहने वाले 71 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। पांच दिन पूर्व उनके बेटे ने उन्हें भर्ती कराया था। खून की कमी की वजह से उन्हें काफी कमजोरी थी। चर्चा है कि एक गांव की एक किशोरी की भी मौत हुई है, लेकिन उसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
=
जज व डाक्टर समेत 18 लोगों को हुआ कोरोना
पुवायां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जज व डाक्टर समेत 18 लोगों को कोरोना हो गया। जिनमें जज व डाक्टर समेत 6 लोगों को होम क्वारंटीन हैं। 12 को आइसोलेशन कर दिया गया। बता दें कि सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिविल जज जूनियर डिविजन में रहे जज व सीएचसी से एक डाक्टर व उनके निजी ड्राइवर, गांव नाहिल से चार, कहमारा से एक, नहिलोरा खुर्द से एक, मुकिमपुर से एक, नगर के कमलबाग से एक, आजाद नगर से दो, छावनी से एक, ह्ररदयाल कूंचा से एक, कसभरा अस्तल से एक, बैंक आफ बड़ौदा पास से दो लोगों ने कोविड-19 की जांच कराई। सभी की रिपोर्ट पाजिटिव आने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। चिकित्सा अधीक्षक डा.मोहम्मद आसिफ ने बताया कि जज व डाक्टर समेत छह लोगों को होम आइसोलेशन व 12 लोगों को जनपद से आइसोलेशन की सुविधा दिलाई गई।
===
आक्सीजन खत्म की सूचना पर मचा हड़कंप
= जिला अस्पताल के वार्ड में आक्सीजन खत्म होने की सूचना पर सोमवार को हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच सभी को समझाया। कहा कि आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। बताया जा रहा है कि आक्सीजन सिलेंडर बरेली लेने जा रही गाड़ी हाईवे पर पलट गई थी, जिसकारण आक्सीजन सिलेंडर आने में देरी हुई। सीएमएस डा. एयूपी सिन्हा का कहना है कि अस्पताल में आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है। मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीें होने दी जाती। फिलहाल किसी बात की कोई कमी नहीं है।
============
बंडा में दस लोगों को हुआ कोरोना
= बंडा सीएचसी पर एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई। सीएचसी प्रभारी डा. मनोज मिश्रा ने बताया सोमवार को 153 लोगों की जांच की गई है, जिनमें 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
=
खुटार में चार लोगों को हुआ कोरोना
खुटार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए लोगों की कोरोना की जांच की गई। जांच में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसमें मोहल्ला कोट निवासी युवक, इंदिरा नगर निवासी दो वे नवदिया निवासी एक युवक है। सभी को होम क्वारंटीन किया गया।
=
सभासद की पत्नी का निधन
शहर के मोहल्ला महमंद जलालनगर के पूर्व सभासद मुन्ना की पत्नी का अकस्मिक निधन हो गया। उनकी दो-तीन दिन से तबीयत खराब चल रही थी। परिवार वाले उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां उनकी हालत को देख बरेली रेफर कर दिया गया। रास्ते में उनकी सांसें टूट गईं। पूर्व सभासद की पत्नी नेशनल गल्र्स इंटर कॉलेज में शिक्षिका थीं। उनकी मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।