हॉटस्पॉट चौहटियां में दो बहने निकली कोरोना संक्रमित
Shahjahnpur News - सगी दो बहनों के कोरोना संक्रमित मिलने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। यह दोनों बहनें बीते दिनों मोहल्ले में संक्रमित पाई गईं दो बहनों की मौसी...
सगी दो बहनों के कोरोना संक्रमित मिलने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। यह दोनों बहनें बीते दिनों मोहल्ले में संक्रमित पाई गईं दो बहनों की मौसी हैं। संक्रमित दोनों बहनों को एंबुलेंस से ददरौल अस्पताल भिजवाया गया। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग टीम छानबीन करने में लगी है।
चौहटियां मोहल्ला का एक व्यक्ति दिल्ली के बदरपुर में टेलरिंग का काम काफी समय से करता है। इसकी पत्नी तथा तीन पुत्रियां 18 जून को तिलहर आए थे। जांच में इसकी 16 वर्षीय पुत्री तथा 6 वर्षीय पुत्री संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद यह दोनों संक्रमित जिन जिन लोगों के संपर्क में आए थे उन 9 लोगों का सैंपल जिला अस्पताल भेजा गया था। चिकित्साधीक्षक डा.कमरुज्जमा ने बताया कि इनमें से दो सगी बहनों की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव निकली। उन्होंने बताया कि यह सगी बहने बीते दिनों निकली दो संक्रमित बहनों की मौसी है। दोनों संक्रमित युवतियों को एंबुलेंस द्वारा ददरौल के अस्पताल भिजवाया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले से ही मोहल्ले में सर्वे कर रही है और पूरा मोहल्ला नगर पालिका द्वारा पहले ही सील कर दिया गया था। चिकित्साधीक्षक ने बताया कि संक्रमित दोनों बहनों के संपर्क में जो जो लोग आए हैं उनकी सूची स्वास्थ्य विभाग की टीम बना रही है। संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल लिया जाएगा। उधर मोहल्ले के लोगों ने कोरोना संक्रमित निकलने वाली बच्चियों के परिवार का दोबारा सैंपल कराए जाने की मांग की।
00000000000000000000000
बिजली के तार में फंसी एंबुलेंस, मचा हड़कंप
=चौहटियां मोहल्ले में कोरोना संक्रमित दोनों बहनों को लेकर एंबुलेंस जब ददरौल के लिए जा रही थी, तभी मोहल्ले में ही एंबुलेंस के ऊपरी हिस्सा में झूल रहे बिजली के तार फंस गए। इसी दौरान लोगों ने बताया कि बिजली सप्लाई चल रही है तो एंबुलेंस में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया। कोरोना संक्रमित दोनों बहने तथा उसमें मौजूद स्वास्थ विभाग की टीम एंबुलेंस से उतर गए। मोहल्ले के लोगों ने लकड़ी के सहारे एंबुलेंस के ऊपर फंसे बिजली के तार को हटाया इसके बाद ही एंबुलेंस संक्रमित बहनों को लेकर ददरौल के लिए रवाना हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।