बाप-बेटी की मौत बनकर पलटा ट्रक, तहबरगंज में मचा कोहराम
हरी फ्रॉक पहने वह आलिया थी। तीन साल की परी जैसी बच्ची। अपने पापा अजीम की उंगली पकड़ कर मंगलवार को बुआ के लिए दूल्हा देखने निकली थी। वह पापा के साथ छोटा हाथी में सवार हो ली। पापा अजीम उसे रास्ते में...
हरी फ्रॉक पहने वह आलिया थी। तीन साल की परी जैसी बच्ची। अपने पापा अजीम की उंगली पकड़ कर मंगलवार को बुआ के लिए दूल्हा देखने निकली थी। वह पापा के साथ छोटा हाथी में सवार हो ली। पापा अजीम उसे रास्ते में दुलराते रहे। धूप तेज थी तो वह रूमाल से अपनी परी जैसी बेटी का पसीना पोछ रहे थे। पर जमुका में हादसा हो गया। हादसे में पहले उसके पापा और बाद में आलिया ने भी इस दुनिया से अलविदा कर दिया।
मंगलवार को सुबह करीब 11 बज रहे थे। जमुका हादसे में जख्मी लोगों को लेकर सबसे पहले एक टैंपो मेडिकल कालेज पहुंचा। मेडिकल कालेज में पहले से डाक्टरों की टीम इंतजार कर रही थी। टैंपो आता देखकर ट्रामा सेंटर के डा. मेहराज दौड़ पड़े। उन्होंने स्ट्रेचर का इंतजार नहीं किया। बच्ची को देखा, खून से सनी थी, सिर में चोट लगी थी, मुंह फूटा हुआ था। आलिया को गोद में उठाकर सीने से लगाकर डा. मेहराज ट्रामा सेंटर पहुंचे। किसी की हेल्प लिए बगैर ही उसका खून पोछा, जख्म देखा, इलाज करना शुरू कर किया। इस बीच आलिया को हिचकी आने लगी तो डा. मेहराज आक्सीजन सिलेंडर खींच लाए। मास्क पहनाया, बस दस मिनट ही हुए थे, आलिया ने विदा ले ली।
रोजा के जमुका में हुए हादसे ने अजीम व उसकी तीन साल की बेटी की जिंदगी को छीन लिया। जब यह बात तहबरगंज मोहल्ले के लोगों को पता चली, तो सभी घटनास्थल व मेडिकल कॉलेज की ओर दौड़ पड़े। उनके शवों की हालत को देख कांप गए। मृतक के पिता व भाई-बहन बदहवास हो गए। सभी सदमे में आ गए।
बहन के लिए देख रखा था रिश्ता
आरसी मिशन थाना क्षेत्र के तहबरगंज मोहल्ला निवासी हनीफ के बेटे अजीम की उम्र तकरीबन 30 साल थी। अजीम का मिश्रीपुर गांव में सैलून था। उसी से वह गुजर-बसर करता था। मंगलवार सुबह अजीम अपनी तीन साल की बेटी आलिया के साथ अपने साढ़ू छोटे के घर रोजा के सरई गांव जा रहा था। परिजनों के अनुसार, अजीम ने अपनी बहन के लिए रिश्ता देख रखा था, इसलिए वह रिश्तेदारों से पता करने जा रहा था, लेकिन रास्ते में काल ने अजीम व उसकी बेटी आलिया की जिंदगी को छीन लिया।
जानकारी होने पर अस्पताल पहुंचे चाचा हमीद भतीजे अजीम और उसकी बेटी के शव को देख बेहोश हो गए। फोन कर परिवार वालों को सूचना दी। अस्पताल आए रिश्तेदारों से लिपटकर रो पडे़। परिजनों ने बताया कि अजीम की मां कनीजा उसकी पत्नी हसीनबानों को अभी घटना की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन शाम को जब सभी को घटना की जानकारी हुई, तो सभी बदहवाश हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।