ट्रक की टक्कर से आग ताप रहे चार मजदूरों पर चढ़ी कंबाइन, दो लोगों की मौके पर मौत
दिल्ली-पलिया स्टेट हाइवे पर सिंधौली थाना क्षेत्र में रधौली गांव की मोड़ पर शनिवार सुबह हादसा हो गया। ट्रक ने रोड पर खड़ी कंबाइन को टक्कर मार दी। कंबाइन आग के पास बैठे चार मजदूरों पर चढ़ गई। इस हादसे में...
दिल्ली-पलिया स्टेट हाइवे पर सिंधौली थाना क्षेत्र में रधौली गांव की मोड़ पर शनिवार सुबह हादसा हो गया। ट्रक ने रोड पर खड़ी कंबाइन को टक्कर मार दी। कंबाइन आग के पास बैठे चार मजदूरों पर चढ़ गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजा दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुवायां थाना क्षेत्र के हररैया गांव निवासी काशीराम के बेटे ओमप्रकाश की उम्र तकरीबन 28 साल थी। गांव के नेवाराम के बेटे प्रदीप की उम्र तकरीबन 26 साल थी। दोनों लोग हरदोई जिले के मल्लावा में करीब एक माह से कंबाइन चला रहे थे। शुक्रवार को कंबाइन लेकर घर लौट रहे थे। साथ में ओमप्रकाश का भाई दाताराम व मुड़िया गांव का अजीत भी था। शनिवार की सुबह ठंड होने पर सभी ने कंबाइन को दिल्ली-पलिया स्टेट हाइवे पर सिंधौली थाना क्षेत्र में रधौली गांव की मोड़ के पास रोका। आग जलाकर बैठ गए। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आए ट्रक ने रोड किनारे खड़ी कंबाइन को टक्कर मार दी। कंबाइन चारों के ऊपर चढ़ गई। इस हादसे में ओमप्रकाश व प्रदीप की मौत हो गई। दाताराम व अजीत मामूली रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों से बात कर उनके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन शवों को देख बिलख पड़े। साथ में आए लोगों ने संभाला। धैर्य रखने के लिए कहा।
राधा की मांग उजड़ी, बच्चों के सपने बिखरे
सिंधौली में हुए हादसे में ओमप्रकाश की मौत हो गई। ओमप्रकाश की मौत की खबर सुन उसकी पत्नी राधा गुमसुम हो गई। आंखों से आंसुओं का दरियां बह निकला। परिवार के लोगों ने राधा को संभाला। परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश की मौत से उसके बच्चों की जिम्मेदारी राधा के कंधों पर आ गई है। भाई गुमसुम हो गए।
प्रदीप के परिजन शव देख हुए बेसुध
प्रदीप की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक का भाई सुखविंदर बेसुध बैठा था। परिजनों ने बताया कि प्रदीप की शादी नहीं हुई थी। रिश्ता देखा जा रहा था। पांच बहने हैं। प्रदीप करीब एक माह से घर नहीं लौटकर आया था।
दो लाख 75 हजार रुपया गायब
पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने बताया कि सभी हरदोई जिले में काम करने गए हुए थे। वहां से कमाई कर रुपया भी ला रहे थे। उनके पास करीब दो लाख 75 हजार रुपया था, जो नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।