हाईवे पर खराब हुआ ट्रक, लगी रहीं वाहनों की लाइन
Shahjahnpur News - हाईवे पर ट्रक खराब होने से रविवार को जाम लग गया। ट्रक हटने के बाद भी वाहनों की लंबी लाइनें शाम तक लगी रहीं। पुलिस को वाहन पास कराने में खासी मशक्कत...
मीरानपुर कटरा। हिन्दुस्तान संवाद
हाईवे पर ट्रक खराब होने से रविवार को जाम लग गया। ट्रक हटने के बाद भी वाहनों की लंबी लाइनें शाम तक लगी रहीं। पुलिस को वाहन पास कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
हुलासनगरा रेलवे फाटक से पहले हाईवे के गड्ढों में लोडेड ट्रक फंसकर खराब हो गया। वन साइड बंद होने के कुछ देर बाद फाटक के दूसरी तरफ भी एक लोडेड ट्रक खराब होकर ट्रैफिक जाम का सबब बन गया। दोनों तरफ वाहनों की लाइनें लंबी होती गयीं। पुलिस ने किसी तरह खराब वाहनों को हटवाया तो ट्रैफिक रेंगना शुरू हुआ। एक दूसरे के आगे फंसे वाहन पास कराने में घंटों पुलिस मशक्कत करती रही। शाम तक दोनों तरफ लगी वाहनों की लाइनें कछुआ चाल से पास हो सकीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।