बलिदान दिवस पर काकोरी के शहीदों को काव्यमय श्रद्धांजलि
Shahjahnpur News - फोटो नंबर 8: शहीद दिवस पर आयोजित काव्यमय श्रद्धांजलि में रचना प्रस्तुत करते हुए शायर राशिद हुसैन जुगनू।शाहजहांपुर। शहीद फाउंडेशन के तत्वावधान में काको
शहीद फाउंडेशन के तत्वावधान में काकोरी के अमर शहीदों पं.राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठा.रोशन सिंह को काव्यमय श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गुरुवार को एमनजई जलाल नगर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां स्मारक परिसर में आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरे में रचनाकारों ने देशप्रेम से ओत-प्रोत कविताएं और गीत गजलें प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया। शायर असगर यासिर, व्यंग्य कवि उमेश चंद्र सिंह, कवि कुलदीप दीपक, शायर हमीद खिजर, कवि अजय अवस्थी, कवयित्री सरिता वाजपेई, राशिद हुसैन राही जुगनू, गुलिस्तां खान, पीयूष शर्मा ने रचनाएं प्रस्तुति दी। इनके अलावा फिरासत उल्ला खां व बिस्मिल आफताब आलम ने भी काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष तनवीर खां, सरदार शर्मा, मोहम्मद इरफान, आरिफ सिद्दीकी ने कवियों व शायरों को माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन डा.सुरेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि फ़िरासत उल्ला खां, अशफ़ाक उल्ला खां, प्रियांशु सिंह, राज त्रिपाठी, डा.शाइस्ता नसीम, आफाक उल्ला खां, शादाब उल्ला खां, सैयद असलम, मनोज शर्मा गोपाल, आमिल खां, जुबैर आलम, मजहर खान, रफी खान, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, चैतन्य वाजपाई, लईक अहमद आदि लोग मौजूद रहे। शहीद फाउंडेशन के अध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी व संयोजक राशिद हुसैन राही ने आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।