पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान
Shahjahnpur News - पहल्गाम में आतंकियों के हमले में मारे गये निर्दोष भारतीयों को श्रद्धांजलि देते हुए जनराज्य फ्रंट इंडिया ने हनुमत धाम विसरात घाट पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 101 दिये जलाए गए और दो...

पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गये निर्दोष भारतीयों को अश्रुपूर्ण श्रध्दांजलि देते हुए दीपदान का कार्यक्रम का जनराज्य फ्रंट इंडिया के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हनुमत धाम विसरात घाट पर आयोजित किया। आतंकियों हमले में मारे गए लाेगों की आत्मा शांति व उनकी याद में 101 दिये जल में प्रवाहित किये व दो मिनट का मौन भी रखा। कार्यक्रम में उपस्थित जनराज्य फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक अजय पाण्डेय अंशू ने कहा कि, आतंकियों के इस कायराना हमले में जिन भारतीयों की जान गई हैं, जनराज्य फ्रंट इंडिया परिवार उनके प्रति अपनी अश्रुपूर्ण व भावपूर्ण श्रदांजलि अर्पित करता है। यह मानवता पर सबसे बड़ा हमला है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनराज्य फ्रंट के जिलाध्यक्ष डाॅ़ प्रदीप अवस्थी ने की व महानगर अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कार्यक्रम समापन पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का अंत में आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ जिला व महानगर के दर्जन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।