गर्मी में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत तेज, वर्कशॉप में अलर्ट
Shahjahnpur News - गर्मी बढ़ने के साथ ही शाहजहांपुर में ट्रांसफार्मरों के फुंकने की संख्या बढ़ गई है। बिजली निगम ने वर्कशॉप में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के लिए कर्मियों की संख्या बढ़ाई है। पिछले महीने की तुलना में इस...

शाहजहांपुर, संवाददाता। गर्मी बढ़ते ही ट्रांसफार्मरों के फुंकने की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। जिसको लेकर अब बिजली निगम की वर्कशॉप को अलर्ट पर भी रखा गया है। वाईबाग स्थिति बिजली निगम की वर्कशॉप में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली निगम के अधिकारियों ने वर्कशॉप में निरीक्षण कर कर्मियों को ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कराने में कोताही न बरतने का निर्देश दिया है। पिछले महीने के सापेक्ष इस महीने में ट्रांसफार्मरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं। बिजली निगम के अधिकारियों की माने तो अगले महीने अधिक गर्मी होने पर ट्रांसफार्मरों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। वर्कशॉप के एसडीओ हिमांशु शेखर आनंद ने बताया कि वर्कशॉप में 146 नए ट्रांसफार्मर की खेप आ चुकी है, वहीं पहले से करीब 280 ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में हैं। उन्होंने कहा कि गर्मियों में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत में कोई कमी न रहे उसके लिए कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जेई केके पटेल ने बताया कि वर्कशॉप में कर्मचारी की ड्यूटी को बढ़ाया जाएगा, हालांकि अभी किसी तरह की समस्या नहीं है। बता दें कि जिले के जलालाबाद, निगोही, बंडा, कलान, जैतीपुर सहित कई इलाकों में ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड है। अधिक लोड के कारण आए दिन फुंकते रहते हैं। इस बार कोई समस्या न हो उसके लिए विशेष तैयारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।