ट्रांसफार्मर फुंकने से 14 घंटे गुल रही दो हजार घरों की बिजली
Shahjahnpur News - गर्मी के कारण ट्रांसफार्मरों के फुंकने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को जिले में 700 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बंद हो गई। बल्लिया मोहल्ले में एक ट्रांसफार्मर में आग लगने से 200 घरों...

गर्मी में अधिक लोड के कारण ट्रांसफार्मरों के फुंकने की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। मंगलवार को जिले में कई ट्रांसफार्मर फुंकने से 700 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बंद रही। अधिक देर तक बिजली सप्लाई बंद रहने से गर्मी में लोग बेहाल हो गए तथा पानी पीने को भी तरस गए। रोजा क्षेत्र के बल्लिया मोहल्ले में पहले से हांफ रहा ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ आग लग लगी, जिससे मोहल्ले के 200 से अधिक घरों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। जिससे उपभोक्ताओं के यहां पानी पीने का संकट खड़ा हो गया। कई घंटे बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया, तब उपभोक्ताओं ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। उपभोक्ताओं की शिकायत पर ट्रांसफार्मर को 14 घंटे के बाद रखा गया। वहीं जलालाबाद के टाउन एरिया में 16 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंकने से मोहल्ले के 50 से अधिक घरों में बिजली सप्लाई बंद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।