महिलाओं को दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान ने ग्राम पंचायत गुनाह खमरिया में महिलाओं के लिए दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को स्वावलंबी...
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की तरफ से ब्लाक बंडा की ग्राम पंचायत गुनाह खमरिया में दस दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक सुमित शुक्ला ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण स्वयं सहायता समूहों से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से दिया गया है। दस दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम में बटन मशरूम उत्पादन, आयस्टर, मशरूम उत्पादन सहित अन्य मशरूम की प्रजातियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन में लागत कम आती है इसको एक कमरे में उगाया जा सकता है। कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्य ब्रजकिशोर यादव, वित्तीय साक्षरता काऊंसलर पंकज सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।