Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरTrain Theft Incidents Increase Passenger Reports Loss of Valuable Items

नौचंदी एक्सप्रेस से महिला यात्री का ज्वैलरी का पर्स चोरी

शाहजहांपुर में ट्रेनों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। राकेश सोम ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उनकी पत्नी का पर्स चोरी हो गया, जिसमें मंगलसूत्र, कानों के कुंडल, पायल, आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 24 Nov 2024 11:22 PM
share Share

शाहजहांपुर। आए दिन ट्रेनों में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पीड़ित द्वारा चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस जांच कर रही। चोरी की घटनाओं का खुलासा पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहा है। जिला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के सलावा गांव निवासी राकेश सोम ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह पत्नी के साथ पिछले माह 26 अक्टूबर को नौचंदी एक्सप्रेस से हरदोई से खतौली जाने के लिए कोच नंबर एस-5 के सीट नंवर 57, 58 पर यात्रा कर रहा था। ट्रेन उस दिन काफी लेट थी। दूसरे दिन सुबह करीब पांच बजे जब ट्रेन शाहजहांपुर स्टेशन के पास थी, तब पता चला कि पत्नी का पर्स चोरी हो गया। पर्स में मंगलसूत्र, कानों के कुंडल, पायल, उसका आधार कार्ड एवं पत्नी का मोबाइल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें