Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTrain Delays in Shahjahanpur Due to Fog Passengers Stranded

कोहरे के कारण घंटों देरी से चल रही ट्रेनें, यात्री परेशान

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं। यात्री प्लेटफार्म पर घंटों तक इंतजार कर रहे हैं। वेटिंग रूम और प्रतीक्षालय फुल हैं। कई यात्रियों को जमीन पर लेटना पड़ा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 20 Jan 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर, संवाददाता। कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं। जिससे यात्रियों को कई घंटे प्लेटफार्म पर इंतजार करना होता है। ट्रेनों की देरी से चलने के कारण प्लेटफार्म नंबर एक पर बने वेटिंग रूम फुल हैं तथा द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय में भी चारों ओर कुर्सियां फुल रहीं। दर्जनों यात्री जमीन पर लेटना पड़ा। वहीं प्लेटफार्म नंबर चार पर यात्रियों को खुले आसमान में इंतजार करना पड़ता है। ट्रेन संख्या 09269 पोरबंदर से मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस करीब एक घंटे देरी से पहुंची, ट्रेन संख्या 05910 अवध आसाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से पहुंची। दिल्ली से चलकर राजगीर को जन वाली ट्रेन एक घंटा 19 मिनट शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इसी तरह स्पेशल गाड़ी आनंद विहार नई दिल्ली से चलकर सहरसा को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं शाहजहांपुर से बरेली की ओर जाने वाली लखनऊ मेल 45 मिनट देरी से आई। लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ को जाने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस करीब एक घंटे, शहीद एक्सप्रेस करीब एक घंटे, प्रयागराज से बरेली को जाने वाली करीब ढाई घंटे देरी से आई। इसी तरह टनकपुर को जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे की देरी से पहुंची। लखनऊ से चलकर मेरठ को जाने वाली राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे की देरी से शाहजहांपुर स्टेशन पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें