लगातार दूसरे दिन भी ट्रेन से टकराई गाय, 15 मिनट खड़ी रहीं ट्रेनें
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में लगातार दूसरे दिन ट्रेनें गायों से टकराई। रोजा स्टेशन पर बंदे भारत ट्रेन और कसरक रेलवे स्टेशन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस से टकराने के बाद ट्रेनें रुकीं। रात में लखनऊ मेल से भी गाय टकराई।...
शाहजहांपुर। लगातार दूसरे दिन भी ट्रेन से टकराई गाय, 15 मिनट खड़ी रहीं ट्रेनें। शाहजहांपुर के रोजा स्टेशन के पास बुधवार को बंदे भारत ट्रेन से गोवंश टकराया था, 10 मिनट ट्रेन रोकी गई थी। शाहजहांपुर के कसरक रेलवे स्टेशन के पास भी एक गोवंश सप्तक्रांति एक्सप्रेस से टकराया थी, तब भी ट्रेन रुकी। अब रोजा के अटसलिया फाटक के पास रात गोवंशों का झुंड लाइन पार कर रहा था, तब लखनऊ मेल से गाय कटी। कंट्रोल को सूचना के बाद पीछे से आ रहीं काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और सत्याग्रह एक्सप्रेस को 15 मिनट रोका। ट्रेनों को रोकने के बाद रेलवे ट्रैक से गाय के अवशेष हटाए गए, तब ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।