Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरTragic Train Accident Claims Life of 18-Year-Old Kamaljeet in Tilhar

मौसी के घर जाने को निकले युवक की ट्रेन की चपेट से मौत

तिलहर में एक युवक कमलजीत, जो अपनी मौसी के घर जा रहा था, ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया। उसकी पहचान मोबाइल में फोटो देखकर हुई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कमलजीत कक्षा दस का छात्र था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 19 Nov 2024 11:39 PM
share Share

तिलहर। मौसी के घर जाने के लिए घर से निकले युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मंगलवार सुबह मोबाइल में फोटो में कड़ा व कपड़े देख शव की पहचान हुई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों की आंख युवक के शव को देख नम हो गई। थाना तिलहर क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव निवासी कमलजीत उर्फ भूरा की उम्र तकरीबन 18 साल थी। वह कक्षा दसवीं का छात्र था। कमलजीत सोमवार की रात पड़ोस के गरगिया बहादुरपुर गांव में रहने वाली अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकला था, लेकिन कमलजीत मौसी के घर नहीं पहुंचा। रात में मौसी के जाते समय कुआंडांडा रेलवे फाटक के पास डाउन लाइन पर खम्बा नंबर 1250 पर किसी ट्रेन की चपेट में आकर कमलजीत की मौत हो गई। उधर, मौसी के घर न पहुंचने पर उसके परिजन रात भर उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। रात किसी समय एक रेलवे कर्मचारी उधर से निकल रहा था। उसने ट्रैक पर पड़े शव को देख जीआरपी को सूचना दी। हादसा स्थल तिलहर थाना क्षेत्र होने के चलते जीआरपी ने तुरंत तिलहर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पटरी से हटाकर उसकी फोटो खींची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार सुबह परिजन कमलजीत को तलाश करते हुए मौसी के घर गए। वहां प्रधान धर्मपाल से संपर्क किया। उसके बाद थाने में जानकरी दी। तब पता चला कि एक शव मिला है। परिजनों ने थाने पहुंचकर मोबाइल में फोटो देख कमलजीत के हाथ में कढ़ा और कपड़े देखकर शव की शिनाख्त की। मृतक के पिता नत्थूलाल ने बताया कि कमलजीत थोड़ा मानसिक रूप से कमजोर था। वह किसी काम से रात में मौसी के घर जाने के लिए पैदल निकला था। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें