Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Suicide Young Man Hangs Himself After Argument with Wife

पत्नी से विवाद होने पर युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Shahjahnpur News - एक युवक ने पत्नी के साथ कहासुनी के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना पुवायां रोड पर एक गांव में हुई। युवक शादी समारोह से लौटने के बाद पत्नी से विवाद के बाद अपने कमरे में चला गया। सुबह पत्नी ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 12 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी से विवाद होने पर युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

खुटार,संवाददाता। पत्नी से कहासुनी को लेकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुवायां रोड पर एक गांव में घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर युवक ने खुदकुशी कर ली है। शनिवार को युवक एक शादी समारोह में गाड़ी बुकिंग पर लेकर गया था। रात किसी समय युवक वापस घर लौटा तो पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे वह अपने कमरे में चला गया और उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सोने चली गई। रात को ही घर के कमरे में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह उसकी पत्नी सोकर उठी। तो कमरे में देखने पर पता चल सका कि पति फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।

शोर मचाने पर अन्य परिवार के सदस्य दौड़कर पहुंच गए। इससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। बाद में परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें