शादी की खुशियां मातम में बदलीं, युवक ने खेत पर जहरीला पदार्थ खाकर जान दी
Shahjahnpur News - थाना तिलहर के मोहल्ला भकशी में एक 18 वर्षीय युवक, सुभाष यादव ने अपनी बहन की शादी से 11 दिन पहले जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की शादी की तैयारियों में जुटे परिवार को इस घटना ने गहरे सदमे...

थाना तिलहर क्षेत्र के मोहल्ला भकशी में उस समय खुशियों का माहौल मातम में बदल गया, जब एक 18 वर्षीय युवक ने शनिवार दोपहर खेत पर जाकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की बहन की शादी महज 11 दिन बाद होने वाली थी, घर में तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक सुभाष यादव पुत्र ओमकार यादव खेती किसानी करता था और तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सुभाष गांव के पास स्थित अपने खेत पर गया और वहीं पर जहरीला पदार्थ खा लिया।
जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन उपचार के दौरान करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि, सुभाष की बहन प्रियंका की शादी 11 दिन बाद होनी थी और पूरे घर में उत्सव जैसा माहौल था। सुभाष भी शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। लेकिन अचानक उसकी आत्महत्या की खबर ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।