Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Road Accidents Claim Lives of Two Young Men in Tilhar

अलग-अलग सड़क हादसों में घायल दो युवकों की मौत

Shahjahnpur News - तिलहर में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 26 वर्षीय आशीष कुमार और 25 वर्षीय राजू सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे। आशीष एक जनवरी को बाइक गिरने से घायल हुए थे, जबकि राजू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 12 Jan 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on

तिलहर। अलग-अलग सड़क हादसों में घायल दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बता दें कि पक्का कटरा मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय आशीष कुमार एक जनवरी को रिश्तेदारी से घर आते समय नगरिया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गए। इस हादसे में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार की सुबह आशीष की इलाज के दौरान मौत हो गई। आशीष की मौत पर सत्य प्रकाश आर्य, प्रभाकर आर्य, दिवाकर आर्य, नीरज राठौर, अनूप शर्मा, विकास माथुर आदि ने शोक व्यक्त किया। दूसरी ओर शनिवार की रात निगोही के ढकिया तिवारी गांव निवासी 25 वर्षीय राजू सिंह की बाइक को नगरिया मोड़ हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे राजू गंभीर रूप घायल हो गए थे। रविवार को इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें