Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Road Accident Claims Young Man s Life in Tilhar

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

Shahjahnpur News - तिलहर में एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक नीलेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह अपनी पत्नी और बुआ के साथ बाइक से जा रहा था, जब उसकी बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई। हादसे में नीलेश की पत्नी और मां का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 12 Dec 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on

तिलहर। सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी बुआ का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बंडा के उगनापुर गांव निवासी 28 वर्षीय नीलेश कुमार बुधवार को अपनी पत्नी सोनी और बुआ सूरजकली के साथ अपनी ससुराल तिलहर के गांव महमूदपुर बाइक से आया था। नीलेश पत्नी सोनी को ससुराल में छोड़कर बुआ को लेकर तिलहर बाजार काम से जा रहा था। तभी रास्ते में डड़िया बाज़ार के पास उसकी बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई। हादसे में दोनों बुआ-भतीजा घायल हो गए। उपचार के दौरान नीलेश की मौत हो गई। नीलेश की मौत पर उसकी पत्नी सोनी, मां गीता का रो रोकर हाल बेहाल हो गया। घायल बुआ सूरजकली का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान नीलेश की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें