Tragic Road Accident Claims Life of Anganwadi Worker in Sidhauli सड़क हादसे में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मौत, पति घायल, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Road Accident Claims Life of Anganwadi Worker in Sidhauli

सड़क हादसे में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मौत, पति घायल

Shahjahnpur News - सिधौली में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने पति के साथ दवा लेने जा रही थीं, तभी एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। रीता गंभीर रूप से घायल हुईं और उपचार के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 2 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मौत, पति घायल

सिधौली, संवाददाता। आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सड़क हादसे में मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया। थाना सिंधौली क्षेत्र के गहरा गांव की रहने वाली 40 साल की आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई, यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों दवा लेने के लिए मोटरसाइकिल से गोला के क्षतिपुर गांव जा रहे थे। रीता देवी अपने पति बृजकिशोर के साथ मंगलवार दोपहर 12 बजे घर से निकली थीं। जब वे क्षतिपुर के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रही एक बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। साइड लगने से दोनों सड़क पर गिर पड़े और रीता गंभीर रूप से घायल हो गई। रीता के पति ने राहगीरों की मदद से रीता को तत्काल गोला सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां रीता देवी की हालत नाजुक होने की वजह से डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान करीब साढ़े पांच बजे रीता देवी ने दम तोड़ दिया।

रीता देवी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके पति बृजकिशोर मजदूरी करते हैं और घर का खर्च चलाते हैं। रीता देवी के चार छोटे बच्चे हैं, जो अब मां के बिना बेसहारा हो गए हैं। परिवार के लोगों का हाल बेहाल है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।