Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Incident at Khatu Shyam Temple in Shahjahanpur Devotees Fall from 12-Foot Height

खाटू श्याम मंदिर की रेलिंग टूटने से 10 श्रद्धालु गिरे, घायल

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर, संवाददाता।शाहजहांपुर में बरेली मोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर में मंगलवार रात करीब 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। खाटू श्याम के जन्मोत्सव समारोह म

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 12 Nov 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में बरेली मोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर में मंगलवार रात करीब 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। खाटू श्याम के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान रात करीब दस बजे भीड़ मंदिर की रेलिंग से सट कर खड़ी थी, तभी पत्थर की रेलिंग टूट गई और तमाम श्रद्धालु करीब 12 फुट की ऊंचाई से नीचे जा गिरे, जिसमें बच्चों की संख्या अधिक थी। हादसा होते ही मंदिर कैंपस में भगदड़ मच गई, हल्ला मच गया। लोग एक-दूसरे को रौंद कर भागने लगे, हालात बिगड़ते देख कर किसी ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मंदिर पहुंच कर देखा तो लोग रो चिल्ला रहे थे, पुलिस ने मेडिकल कालेज से एंबुलेंस मंगवाई, प्रशासनिक अधिकारियों को खबर दी गई। थोड़ी ही देर में हड़कंप गया। करीब दस लोग एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कालेज ले जाए गए। जहां इमरजेंसी में डा. मेराज आलम ने मरीजों को देखा। इसके बाद सात घायलों को माइनर ओटी में ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायल लोग बेहद घबराए हुए हैं। हादसे के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु चले गए। बड़ी संख्या में लोग मेडिकल कालेज में घायलों का हालचाल लेने के लिए पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें