Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Highway Accident Truck Hits Bike Mother and Daughter Killed

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत

Shahjahnpur News - तिलहर में एक भयानक सड़क दुर्घटना में, ट्रक ने बाइक को टक्कर मारने से महिला सपना और उसकी डेढ़ माह की बेटी अंकिता की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। हादसे के बाद हाईवे पर भीड़ इकट्ठा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 10 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत

तिलहर, संवाददाता। हाईवे पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारने से बाइक सवार महिला एवं उसकी बच्ची ट्रक के पहिए के नीचे आने मौके पर मौत हो गई। टक्कर के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने ट्रक सहित पकड़ लिया। हादसे के बाद हाईवे पर भीड़ लग गई और लंबा जाम लग गया। शुक्रवार की शाम सपना अपने पति आशुतोष एवं दो पुत्री के साथ बाइक से मीरानपुर कटरा के उखरी गांव अपने मायके जा रही थी। हाईवे पर पूर्वी तिराहे के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने आशुतोष की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक से सपना सिंह अपनी डेढ़ माह की पुत्री अंकिता के साथ बाइक से उछलकर हाईवे पर गिर गई।

सपना और अंकिता के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद तमाम भीड़ लग गई। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हुआ तो भीड़ ने उसे पकड़ लिया और ट्रक को आग लगाने का प्रयास किया। कोतवाल राकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को बमुश्किल समझाकर शांत कराया। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें