Tragic Double Suicide in Tilhar Young Lovers End Their Lives प्रेमिका की मौत का सदमा न सह सका सुभाष, बहन की शादी से 11 दिन पहले खा लिया जहर , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Double Suicide in Tilhar Young Lovers End Their Lives

प्रेमिका की मौत का सदमा न सह सका सुभाष, बहन की शादी से 11 दिन पहले खा लिया जहर

Shahjahnpur News - थाना तिलहर क्षेत्र में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने के बाद उसके प्रेमी ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने दोनों परिवारों में मातम फैला दिया। सुभाष यादव, जो अपनी बहन की शादी की तैयारी में था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 12 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका की मौत का सदमा न सह सका सुभाष, बहन की शादी से 11 दिन पहले खा लिया जहर

मोहब्बत के अंत ने दो जिंदगियों का समापन कर दिया थाना तिलहर क्षेत्र में एक युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद उससे प्रेम करने वाले युवक ने भी जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस दोहरी त्रासदी ने दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं और पूरे मोहल्ले को गहरे शोक में डुबो दिया। मामला तिलहर नगर के मोहल्ला भक्सी का है। यहां रहने वाले ओमकार यादव के 20 वर्षीय बेटे सुभाष यादव ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे खेत पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

लेकिन रास्ते में ही करीब 3 बजे सुभाष ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, सुभाष यादव का मोहल्ले की ही एक महिला से दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले उस महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से आहत सुभाष मानसिक रूप से बुरी तरह टूट गया था। परिजनों का कहना है कि, वह कुछ दिनों से गुमसुम और तनाव में रहने लगा था। सुभाष की बहन प्रियंका की शादी मात्र 11 दिन बाद तय थी। घर में विवाह की तैयारियां जोरों पर थीं और सुभाष भी पूरी उत्सुकता से समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ था। लेकिन प्रेमिका की मौत का सदमा ऐसा गहराया कि उसने बहन की शादी से पहले खुद को मौत के हवाले कर दिया। इस दोहरी आत्महत्या की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है। सुभाष अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और परिवार का चहेता। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले परिजन शव को घर ले गए थे, लेकिन देर शाम सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।