होली पर हादसा, दो बाइक टकराईं, पति-पत्नी की मौत, चार जख्मी
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में दो बाइकों की टक्कर में एक दंपति की मौत हो गई और उनके दो छोटे बेटे घायल हो गए। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी चोटिल हुए। मृतक धीरेन्द्र और उनकी पत्नी वीरेशा को गंभीर चोटें...
मीरानपुर कटरा, संवाददाता। दो बाइकों की टक्कर मे दंपति की मौत हो गई। 2 नन्हे बेटे घायल हो गए । दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी चोटिल हुए। दुंदीनगरा थाना हजरतगंज बदायूं के 45 वर्षीय धीरेन्द्र 45 की ससुराल गांव भमौरी में है। ससुर मूंगा लाल की होली पर वह 40 वर्षीय पत्नी वीरेशा के साथ बाइक पर ससुराल आ रहे थे। चार और पांच साल के दो नन्हें बेटे भी साथ थे। दिउनी गांव के सामने सिउरा रोड पर दंपति की बाइक को सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर रेहरा के दीपक और राम लड़ैते सवार थे। दीपक अपने दोस्त राम लड़ैते के साथ ससुराल जैतीपुर जा रहा था। भिड़ंत में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयीं। धीरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी वीरेशा और दंपति के दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी वीरेशा ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दीपक और राम लड़ैते को भी चोटें आईं। सूचना पर पुलिस सभी को सीएचसी ले गयी। चिकित्सक ने धीरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में घायल महिला और बच्चों को मेडिकल कालेज भिजवाया। घायल दीपक और राम लड़ैते का प्राथमिक उपचार किया गया। शवों को सील कर पीएम के लिए भेजा गया है। त्योहार पर हादसे की सूचना से मृतकों के घरों पर कोहराम मच गया। तमाम लोग रोते बिलखते सीएचसी और मेडिकल कालेज पहुंचे। सीएचसी में मृतकों के परिजन दूसरी बाइक के सवारों पर नशे में बाइक से टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे। लोगों ने बमुश्किल बीच बचाव कर शांत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।