Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident Young Man Killed by Train in Uchauliya Railway Yard

ट्रेन की चपेट के आकर युवक की मौत

Shahjahnpur News - उचौलिया में शनिवार देर रात रेलवे यार्ड में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। जीआरपी ने शव को ट्रैक से हटाकर पहचान की, जो बख्बरपुर गांव के नरोत्तम पाल का था। युवक की उम्र लगभग 28 साल थी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 12 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट के आकर युवक की मौत

रोजा, संवाददाता। उचौलिया में शनिवार देर रात रेलवे यार्ड में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रोजा जीआरपी ने पहुंच कर शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर उसकी शिनाख्त में लग गई। शव उचौलिया थाना क्षेत्र के ही एक युवक का निकला। जीआरपी ने रात में ही शव को मोर्चरी भिजवा दिया। शनिवार देर रात लगभग बारह बजे रोजा जीआरपी को उचौलिया यार्ड में रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की। शव उचौलिया थाने के बख़्बरपुर गांव निवासी नरोत्तम पाल उम्र लगभग 28 साल का निकला।

जानकारी कर उनके परिवार को सूचना दी गई। बताते है कि, युवक की शादी नहीं हुई थी। पता नहीं कैसे रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर ट्रेन की चपेट में आ गया। रविवार सुबह जीआरपी ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें