शादी से लौटते समय हादसे में युवक की मौत
Shahjahnpur News - एक युवक की शादी समारोह से लौटते समय लावारिस गाय को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा जाने से मौके पर ही मौत हो गई। 22 वर्षीय दीपक की यह दुर्घटना उसके परिवार में कोहराम मचा गई।...

शादी समारोह से बापस आ रहे युवक की लावारिस पशु को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर खंबे में टकराने से मौके पर मौत हो गयी। थाना शाहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी कला निवासी दीपक एक शादी समारोह से लौट रहा था, तभी रास्ते में सामने अचानक गाय आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय दीपक पुत्र सुरेश मजदूरी करता था और शनिवार को सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के पथरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। शनिवार रात करीब तीन बजे जब वह बाइक से वापस लौट रहा था, तभी भरगवां गांव के पास रास्ते में अचानक एक गाय सामने आ गई।
बाइक को बचाने के प्रयास में उसने हैंडल मोड़ा लेकिन बाइक पास के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, दीपक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीपक आठ भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।