अंतिम संस्कार में जा रहे दो भाइयों की कार की टक्कर से मौत
Shahjahnpur News - अल्हागंज में एक हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। स्विफ्ट कार ने मोपेड को टक्कर मार दी जब वे अपने भतीजे की नवजात बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। इस दुर्घटना में रामनिवास की मौके पर ही मौत हो...

अल्हागंज, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग बेबर-पीलीभीत पर अल्हागंज क्षेत्र के हुल्लापुर चौराहा से रामगंगा नदी के पास बुधवार सुबह हादसा हो गया। एक नवजात बच्ची के अन्तिम संस्कार में रामगंगा नदी पर जा रहे मोपेड सवार दो भाइयों को फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही अनियंत्रित तेजगति स्विफ्ट कार चालक ने गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी, जिससे मोपेड सवार अल्हागंज के गुलाब मड़ैया निवासी 45 वर्षीय रामनिवास मौत हो गई। वहीं उनके भाई रविकेश की मेडिकल कालेज में मौत हो गई। परिवार में एक ही दिन में नवजात सहित तीन लोगो की मौत से मातम पसर गया। अल्हागंज की ग्रामपंचायत बेलखेड़ा के गांव गुलाब मड़ैया निवासी रामनिवास बुधवार सुबह अपने भाई रविकेश व गांव के ही अन्य लोगों के साथ रामगंगा नदी पर जा रहे थे।
रामनिवास व रविकेश अपनी मोपेड पर थे व अन्य लोग अपने वाहन से जा रहे थे। बताया जाता है कि रामनिवास के भतीजे नीलेश की एक माह की पुत्री की सुबह मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए रामनिवास, रविकेश व अन्य लोग हुल्लापुर के पास रामगंगा नदी जा रहे थे, तभी स्वीफ्ट कार ने मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड चला रहे रामनिवास की मौके पर ही मौत हो गई। स्विफ्ट कार सवार लोग कार छोड़कर भाग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।