Tragic Accident on Lucknow-Delhi Highway Tempo Overturned After Truck Collision नेशनल हाईवे पर ट्रक ने टेम्पो में मारी टक्कर, कई घायल, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident on Lucknow-Delhi Highway Tempo Overturned After Truck Collision

नेशनल हाईवे पर ट्रक ने टेम्पो में मारी टक्कर, कई घायल

Shahjahnpur News - लखनऊ दिल्ली नेशनल हाइवे 30 पर रोजा में एक टेम्पो को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो पलट गया। हादसे में कई सवारियां घायल हो गईं। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय डिप्लोमा फार्मासिस्ट ने घायलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 12 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
नेशनल हाईवे पर ट्रक ने टेम्पो में मारी टक्कर, कई घायल

लखनऊ दिल्ली नेशनल हाइवे 30 पर रोजा में अटसलिया रेलवे ओवर ब्रिज के पास हादसा हो गया। शाहजहांपुर की ओर सवारियां लेकर आ रहे एक टेम्पो में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें बैठी सवारियां घायल हो गई। ट्रक चालक मौका पाकर भाग गया। वहां से गुजर रहे उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट आशीष सिंह भदौरिया अपनी गाड़ी रुकवा कर घायलों की मदद को दौड़ पड़े। एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। रविवार शाम एक टेम्पो उचौलिया से सवारियां लेकर शाहजहांपुर आ रहा था। रोजा में अटसलिया रेलवे ओवर से नीचे उतरते ही पीछे से आ रहे टेक रफ्तार ट्रक ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी।

टेम्पो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर पलट जाएं। चीख पुकार मचने लगी। आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने टेम्पो को उठाया। नीचे दबी सवारियों को उठाकर रोड से किनारे किया। हादसे में टेम्पो चालक सहित एक लड़की, महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही दो छोटे बच्चों को भी हल्की चोटे आ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।