ई-रिक्शा से दबकर अधेड़ व्यक्ति की मौत

परौर में ई-रिक्शा के पलटने से ध्यानपाल यादव की मौत हो गई। वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। शुक्रवार शाम को वह सवारी लेकर गांव लौट रहे थे, तभी ई-रिक्शा पलट गया। खेतों में काम कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 22 Nov 2024 11:11 PM
share Share

परौर। ई-रिक्शा से दबकर अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि जरौली निवासी ध्यानपाल यादव ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। शुक्रवार शाम कलान से ई-रिक्शा पर सवारी लेकर गांव जरौली आ रहा था। गांव पहुंचने से पहले ई-रिक्शा पलट गया। जिसमें सभी यात्री दब गए। मौके पर खेतों में काम कर रहे किसानों ने पहुंचकर ई-रिक्शा से दबे लोगों को निकाला। वहीं चालक ध्यानपाल की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक ध्यानपाल के तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। मृतक की पत्नी व बच्चों का हाल बेहाल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें