बर्थ-डे पार्टी में जा रहे युवक की हादसे में मौत, दोस्त जख्मी
Shahjahnpur News - निगोही थाना क्षेत्र में टिकरी चौकी के पास शुक्रवार रात हुए हादसे में एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में अनक पाल की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त मोनू घायल है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को...
निगोही थाना क्षेत्र में टिकरी चौकी पास शुक्रवार रात हादसा हो गया। किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल दो दोस्तों में एक की मेडिकल कालेज में मौत हो गई, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शनिवार सुबह पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। निगोही के ककरौआ अहिरबाड़ा गांव निवासी लालू के बेटे अनक पाल की उम्र तकरीबन 20 साल थी। अनक पाल के दोस्त मोनू के चाचा के घर बर्थ-डे की पार्टी थी, इसलिए अनक पाल अपने दोस्त मोनू के साथ शहर दावत में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह टिकरी चौकी क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। तभी किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। काफी देर सड़क पर पड़े रहे। इसी दौरान गुजरे राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच पास मिले मोबाइल से उनके परिजनों को सूचन दी। दोनों घायलों को मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां अनक पाल को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। मेडिकल कालेज के स्टाफ ने शव को मॉरचरी में रखबा दिया। शनिवार सुबह मॉरचरी में रखे शव को देख परिजन रोते-रोते कई बार बेहोश हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।