Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident in Miranpur Katra Young Man Dies After Bike Collision
सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
Shahjahnpur News - 30 अगस्त को मीरानपुर कटरा में एक युवक सुनील को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर परिवार ने उसे बरेली ले जाया। शनिवार रात...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 15 Sep 2024 06:25 PM
30 अगस्त को मीरानपुर कटरा में निजी अस्पताल के सामने हादसा हो गया था। चाची को दवा दिलाकर अस्पताल से निकले बेहटा खास गांव के 32 वर्षीय सुनील को बाइक सवार से टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। कटरा सीएचसी से उसे मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। जहां हालत में सुधार न होने पर परिजन सुनील को बरेली ले गए। शनिवार रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुनील की मौत से उसके परिजनों का रोते-रोते हाल बेहाल हो गया। पत्नी गुमसुम हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।